अलीगढ़, जुलाई 11 -- अलीगढ़। सावन की शुरुआत के साथ ही पूरा शहर शिवमय हो उठा। सुबह होते ही शिवालयों में जल चढ़ाने वालों की लंबी कतारें लग गईं। मंदिरों में 'हर-हर महादेव और 'बोल बम के उद्घोष गूंजते रहे। श्रद्धालुओं ने गंगाजल, बेलपत्र, धतूरा और दूध से भगवान भोलेनाथ का अभिषेक किया। दिन भर मंदिरों में भजन-कीर्तन और विशेष पूजा-अर्चना का दौर चलता रहा। शहर के प्रमुख शिवालयों में अचल स्थित अचलेश्वर महादेव मंदिर, जयंगज स्थित मंगलेश्वर महादेव मंदिर, खैर रोड स्थित खेरेश्वर महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। श्रद्धालुओं ने सुबह चार बजे से ही मंदिरों में पहुंचना शुरू कर दिया था। श्रावण मास में उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद नजर आया। खासकर रामघाट रोड, खैर रोड, अचल जैसे प्रमुख मंदिर क्षेत्रों में पुलिस बल क...