मुंगेर, जुलाई 11 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सावन इस वर्ष आज से शुरू हो रहा है और समापन 9 अगस्त को होगा। भगवान शिव को समर्पित यह महीना श्रद्धा, उपासना और आत्मशुद्धि का प्रतीक माना जाता है। मान्यता है कि सावन महीने में शिवलिंग पर जलाभिषेक करने से दुखों से मुक्ति मिलती है और मनोकामना पूरी होती है। सावन में प्रत्येक सोमवार का विशेष महत्व है। इस वर्ष चार सोमवार पड़ रहा है। प्रत्येक सोमवार पुण्यदायक योग बन रहे हैं। ज्योतिषों के अनुसार सावन की पहली सोमवारी 14 जुलाई को धनिष्ठा नक्षत्र में आयुष्मान योग का शुभ संयोग बन रहा है। इस दिन भगवान शिव की पूजा से अरोग्यता एवं सारे मनोकामनाओं की पूर्ति होती है। इसी दिन संकष्ठी गणेश चतुर्थी का भी योग है। दूसरे सोमवार 21 जुलाई को सवार्थ सिद्धि योग का विशेष संयोग बन रहा है। तीसरे सोमवार 28 जुलाई को पूर्वा...