सासाराम, जुलाई 22 -- काराकाट, हिटी। शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों की शिवालयों में सावन की शिवरात्रि को लेकर भक्ति और उत्साह चरम पर है। मंदिरों को रंग-बिरंगी झालरों,भव्य तोरण द्वारों और मनमोहक फूलों की मालाओं से सजाया गया है। बताया जाता है शिवरात्रि पर बुधवार सुबह से ही हजारों की संख्या में शिवभक्त श्रद्धा और आस्था की गंगा जल लेकर शिवालयों की ओर बढ़ेंगे। गंगाजल,दूध,बेलपत्र और पुष्प अर्पित कर भोलेनाथ का जलाभिषेक करेंगे। इस दौरान मंदिर परिसर हर- हर महादेव व बम-बम के गगनभेदी जयघोष से गूंज उठेंगे। मंदिर समितियों ने भी विशेष पूजा-पाठ,रुद्राभिषेक और महाआरती की तैयारियां की है। कई जगहों पर श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद,शरबत व स्वास्थ्य शिविर की भी व्यवस्था की गई है। प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं। ताकि श्रद्धालुओं को किसी तर...