शामली, जुलाई 23 -- चौसाना में प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के आव्हान पर सावन माह की शिवरात्रि पर बुधवार की सांय को श्रद्धालुओं ने बड़े श्रद्धाभाव से घर-घर पार्थिव शिवलिंग बनाकर पूजन-अर्चन किया। महिलाओं ने पूरे उत्साह से शिवलिंगों का जलाभिषेक कर रात्रि जागरण किया। चौसाना, गढ़ी हसनपुर, दथेडा समेत आसपास के गांवों में मिट्टी से पार्थिव शिवलिंग बनाए गए, जिन्हें पवित्र नदियों या तालाब की मिट्टी से तैयार किया गया। शिवपुराण के अनुसार, पार्थिव शिवलिंग की पूजा से दीर्घायु, सुख-शांति, धन-धान्य, आरोग्य और संतान प्राप्ति होती है। साथ ही मानसिक व शारीरिक कष्टों से भी मुक्ति मिलती है। श्रद्धालुओं ने रात्रि भर भक्ति भाव से भजन-कीर्तन किया और प्रसाद वितरण किया गया। पूजन के पश्चात गुरूवार की दोपहर 12 बजे के मुहूर्त में विधिवत रूप से इन पार्थिव शिवलिं...