धनबाद, जुलाई 27 -- धनबाद बरसते मेघ के बीच चारों तरफ सावन की मनभावन छटा देखने लायक है। विभिन्न संस्थाओं, संगठनों की ओर से महिलाएं सावन महोत्सव का आयोजन कर रही हैं। शनिवार को सफायर हाइट्सट सोसायटी आयुष विहार की महिलाओें ने भी सावन महोत्सव का भव्य आयोजन किया। नृत्य के साथ गीतों से समा बांध दिया। आयोजन में रिंकी, बिमला, स्वीटी, अन्नु, डोली, निपम, मौसमी, ज्योति, गुड़िया, आरती, कृति आशा आदि की अहम भूमिका रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...