रांची, जुलाई 14 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय स्थित महादानी मंदिर में सोमवार को सावन की पहली सोमवारी में भारी बारिश के बीच शिवभक्तों की भीड़ लगी रही। मंदिर में सोमवार की भोर चार बजे से ही श्रद्धालु पहुंचने लगे। बारिश के बावजूद उनकी आस्था में कोई कमी नहीं दिखी। मंदिर में पुरुषों के साथ महिलाएं और बच्चे भी बड़ी संख्या में पहुंचे। सावन के प्रत्येक सोमवार को यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। लेकिन पहले सोमवार पर विशेष उत्साह देखने को मिला। मंदिर के पुजारी अशोक पंडा और मेघनाद गिरि ने व्रतियों से पूजा-अर्चना कराई। प्रखंड के मुड़हर पहाड़ सहित अन्य शिव मंदिरों में भक्तों की भीड़ रही, जहां सुबह होते ही शिवभक्त नहा-धोकर पूजा-अर्चना करने शिवालय की ओर निकल पड़े। इधर, जरिया शिव मंदिर में गांव के पूर्व जमींदार के वंशज रेवती रमण अधिकारी के नेतृ...