कटिहार, अगस्त 3 -- कटिहार, वरीय संवाददाता जिले में सावन की फुहारों ने मौसम को सुहाना बना दिया है। शनिवार को रुक-रुककर हो रही बारिश से जहां धान उत्पादक किसानों के चेहरे खिल उठे हैं। वहीं शहर और गांव की सड़कों पर जलजमाव की समस्या एक बार फिर सामने आ गई है। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में झमाझम बारिश की संभावना जताई है, जिससे तापमान में उतार-चढ़ाव बने रहने की उम्मीद है। शनिवार को जिले का अधिकतम तापमान 31 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। आसमान में 90 प्रतिशत तक बादल छाए रहे और 10 से 19 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से पुरवा हवाएं चलीं। कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक पंकज कुमार के अनुसार, रविवार को 15 मिमी और सोमवार को 19 मिमी तक बारिश होने की संभावना है। सोमवार से पछुआ हवाएं चलने लगेंगी, जिससे मौसम में बदलाव आ सकता है। बारिश से...