धनबाद, जुलाई 29 -- धनबाद, वरीय संवाददाता सावन की तीसरी सोमवारी पर रिमझीम फुहारों के बीच जिले के सभी शिवालय हर हर महादेव से गुंजायमान हुए। कहीं रुद्राभिषेक तो कही महामृत्युंजय का पाठ हुआ। महादेव को गंगाजल, दूध, दही, मधु, गन्ने का रस अर्पण किए गए। भांग और धतूरा का भोग लगा। सोमवार को बारिश के बाद भी सभी शिवालयों में भक्तों की श्रद्धा उमड़ी। सुबह से ही मंदिरों में शिव पर जर्लापण के लिए भक्तों की कतार लगी रही। तीसरी सोमवारी पर विनायक चतुर्थी का भी शुभ संयोग था, इसलिए महादेव के साथ-साथ अग्रदेव गणेश की भी विधिपूर्वक पूजा की गई। भक्तों ने उपवास रखकर महादेव की आराधना की। सोमवार को भी बड़ी संख्या में शिवभक्त बाबाधाम के लिए रवाना हुए। भूतनाथ मंदिर में बाबा का दिव्य शृंगार मटकुरिया स्थित भूतनाथ मंदिर में बाबा का दिव्य शृंगार किया गया। सुबह में शिवलिं...