सहरसा, जुलाई 14 -- कहरा, एक संवाददाता। सावन माह की प्रथम सोमवारी के अवसर पर आज देवना स्थित बाणेश्वर नाथ स्थान पर भक्तों का जनसैलाब उमड़ने की उम्मीद है। इस पावन दिन को ध्यान में रखते हुए बाणेश्वर नाथ सेवा समिति ने श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु विशेष व्यवस्थाएं की है। मंदिर परिसर सहित अन्य देवी-देवताओं के मंदिरो को आकर्षक और भव्य ढंग से सजाया गया है। बताया गया है कि बाणेश्वर नाथ स्थान द्वापर युग से जुड़ा एक आध्यात्मिक स्थल है और इसे क्षेत्र के सिद्ध पीठ के रूप में माना जाता है। यहां पूरे वर्ष श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है। विशेष रूप से सावन माह की सोमवारी के दिन दूर-दूर से लाखो की संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं और पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त करते है। इस वर्ष भी भक्तों की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। भक्तों के शांति-पूर्ण और व्...