लखीसराय, अगस्त 10 -- चानन, निज संवाददाता। सावन की पूर्णिमा व रक्षाबंधन पर्व को लेकर पहाड़ी खुफा स्थित शृंगी ऋषि धाम में सुबह से ही श्रद्वालुओं की भारी भीड़ जुटने लगे, जो देर षाम तक जारी रहा। मौसम सुहाना रहने के कारण बड़ी संख्या में दूसरे जिले के श्रद्वालुओं भी पूजा -अर्चना के लिए आएं। श्रद्धा व आस्था के आगे सब कुछ कम हो गया। नक्सली मांद में स्थित मंदिर में बोल बम की जयकार से पूरा परिसर भक्ति में तल्लीन रहा। जिला प्रशासन द्वारा श्रद्वालुओं को आराम के लिए मंदिर के ईद-गिर्द व्यवस्था किया गया है। सुरक्षा को लेकर बन्नु बगीचा बीएमपी कैंप एवं थाना द्वारा लगातार फलैग मार्च किया जा रहा है। पार्किग की व्यवस्था बेहतर रहने से लोग आराम से पूजा में व्यस्त दिखे। सावन की पूर्णिमा को 15 हजार से ज्यादा श्रद्वालुओं ने जलाभिषेक किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...