कोडरमा, अगस्त 9 -- मरकच्चो, प्रतिनिधि। बोल बम का नारा है, भोला एक सहारा है और हर हर महादेव के जयकारों से शनिवार को पूरा प्रखंड शिवभक्ति में डूबा रहा। पूर्णिमा के अवसर पर मरकच्चो प्रखंड मुख्यालय समेत विभिन्न गांवों के शिवालयों में हजारों भक्तों ने देवाधिदेव महादेव का जलाभिषेक कर श्रद्धा और भक्ति भाव से पूजा-अर्च की। प्रखंड मुख्यालय का प्रसिद्ध धार्मिक स्थल करमा धाम और मां चन्चालनी धाम स्थित शिवालय में क्षेत्रभर से आए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। यहां भक्तों ने दूध, बेलपत्र, चंदन, रोली, धतूरा, भांग और प्रसाद अर्पित कर अपने परिवार, समाज और देश की मंगलकामना की। इसके अलावा लाल नगर, कोटवार मोहल्ला, थाना परिसर, प्रखंड मुख्यालय परिसर, भगवती डीह, ब्रह्मटोली, श्रीनगर, कुम्हर टोली सहित जामु, दशारो, पपलो, नावाडीह, बरवाडीह, दरदाही, बरियार डीह, देवीपु...