समस्तीपुर, अगस्त 10 -- विद्यापतिनगर। विद्यापतिधाम में सावन की पूर्णिमा और रक्षा बंधन को लेकर अहले सुबह से जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ा। वाया नदी के कटहा घाट, झमटिया, चमथा और पटसिया गंगा घाटो पर डुबकी लगा लोग मंदिर पहुँचकर जल चढ़ाया। शिवभक्तों के हर-हर महादेव के जयकारे से वातावरण शिवमय हो गया। वहीं श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिर समिति के सदस्य एवं पुलिस बल लगे दिखे। लोग जलाभिषेक के बाद भोलेनाथ की आरती और परिक्रमा करने में लगे रहे। जिसके कारण मंदिर भीड़ से खचाखच भरा रहा। मंदिर और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे से मेला की निगरानी की जा रही थी। मेला परिसर में पूजा सामग्री, प्रसाद, खिलौने के साथ मीना बाजार और राखीकी दुकाने भी लगा था, जहां श्रद्धालु पूजा के बाद राखी की जमकर ख़रीदारी में लगे रहे, साथ ही मिठाई की दुकानों पर भी काफ़ी भीड़ ...