मुजफ्फरपुर, जून 23 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मुजफ्फरपुर नवनिर्माण सेना के सचिव सावन पांडेय 26 जून को कलेक्ट्रेट परिसर में धरना-प्रदर्शन करेंगे। वे बाबा गरीबनाथ मंदिर में सावन पूजा की व्यवस्था को व्यवस्थित करने के लिए अपनी मांगों को रखेंगे। सावन पांडेय ने बताया कि इस धरना का उद्देश्य पूजन प्रक्रिया को व्यवस्थित करना और वहां की स्थानीय समस्याओं की ओर प्रशासन का ध्यान खींचना है। प्रदर्शन पूर्णतः लोकतांत्रिक, अहिंसक व शांतिपूर्ण ढंग से किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...