नवादा, जुलाई 14 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। हिन्दुओं के पवित्र माह सावन की शुरुआत हो चुकी है। आज सावन की पहली सोमवारी है। जिसे लेकर शिव भक्तों में काफी उत्साह है। पहली सोमवारी के अवसर पर भगवान भोलेनाथ को जलाभिषेक करने के लिए शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी। सावन की पहली सोमवारी को लेकर शिव मंदिरों में भी भव्य तैयारी की गई है। मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाए गए हैं। रंग-बिरंगी रोशनी के साथ ही फूलों से शिवालयों को सजाए गए हैं। इधर, भीड़ से निबटने के लिए भी मंदिर प्रबंधन की तरफ से तैयारी की गई है। सावन की पहली सोमवारी पर शहर के प्रसिद्ध शोभनाथ पंचमुखी महादेव मंदिर, साहेब कोठी मंदिर, हरिश्चंद्र स्टेडियम के समीप शिव मंदिर, गोवर्द्धन मंदिर, न्यू एरिया स्थित शिव मंदिर, पार नवादा बुंदेलखंड स्थित उमानाथ मंदिर, मस्तानगंज स्थित शिव मंदिर...