रामगढ़, जुलाई 14 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि हिंदू धर्म में सावन महीना विशेष धार्मिक महत्व रखता है, और इस महीने की सोमवारी विशेषकर पहली सोमवारी को शिवभक्तों के लिए अत्यंत पवित्र माना जाता है। यह दिन न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि भक्ति, संयम और आत्मशुद्धि की एक अनुपम मिसाल भी है। शहर सहित आसपास के क्षेत्रों में स्थित शिवालयों में भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने शिव परिवार की पूजा-अर्चना कर जलाभिषेक किया। श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर जल, दूध, बेलपत्र, धतूरा और अन्य पवित्र वस्तुओं को चढ़ाकर भगवान शिव की आराधना की। हर-हर महादेव और बोल बम के जयघोष शिवालय गूंज उठे। शिवालयों में सुबह से ही शिव भक्तों का आना शुरू हो गया, जो दोपहर तक जारी रहा। शाम को सोमवारी का व्रत करनेवाली महिलाओं ने शिव परिवार की पूजा-अर्चना की। शहर के कई शिवालयों में महारु...