गिरडीह, जुलाई 14 -- पवित्र सावन महीने की पहली सोमवारी के मौके पर बगोदर प्रखंड क्षेत्र के शिवालयों में शिवभक्तों की उमड़ी रही। उनके द्वारा बाबा भोले पर जलाभिषेक एवं पूजा- अर्चना कर सुखमय जीवन की कामना की गई। इस मौके पर श्रद्धालुओं के द्वारा लगाए जाने वाले बोल बम और हर-हर महादेव के नारे से भी विभिन्न शिवालय पूरे दिन गुंजता रहा और माहौल भक्तिमय बना रहा। ऐसे में बात अगर बगोदर स्थित अनोखे शिव मंदिर हरिहर धाम की करें तब यहां भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी रही। मंदिर का पट खुलते हीं श्रद्धालु यहां पहुंचने लगे थे और बाबा भोले की आराधना में जुटे हुए थे। बता दे की बगोदर से 2 किलोमीटर दूरी पर रांची - दुमका मेन रोड पर शिव लिंगाकार हरिहर धाम मंदिर है। इस मंदिर के प्रति लोगों की अटूट आस्था है। श्रद्धालुओं का मानना है कि यहां पूजा - अर्चना करने से मन...