कोडरमा, जुलाई 15 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। श्रावण मास की पहली सोमवारी पर जयनगर प्रखंड आस्था और भक्ति में सराबोर नजर आया। सोमवार की भोर होते ही श्रद्धालुओं का जनसैलाब विभिन्न शिवालयों की ओर उमड़ पड़ा। "हर-हर महादेव" और "बम-बम भोले" के जयघोष से वातावरण गूंज उठा। श्रद्धालुओं ने पारंपरिक वेशभूषा में भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक कर सुख, शांति और समृद्धि की कामना की। गांवों से लेकर शहर तक, गंगाजल और स्थानीय जलस्रोतों से लाए गए पवित्र जल से भक्तों ने भोलेनाथ का अभिषेक किया। खासकर जयनगर शिव मंदिर और खरीयोडीह बाबा धाम समेत दर्जनों ग्रामीण शिवालयों में दिनभर पूजा-अर्चना और धार्मिक गतिविधियां चलती रहीं। महिलाएं, पुरुष, युवा व बच्चे पूरे उत्साह के साथ मंदिरों में पहुंचे। भक्तों की लंबी कतारें सुबह से देर शाम तक लगी रहीं। जगह-जगह स्थानीय स्वयंसेवी संस्थाओ...