रांची, जुलाई 14 -- सोनाहातू/राहे, प्रतिनिधि। सावन की पहली सोमवारी को श्रद्धालुओं ने भगवान शिव का जलाभिषेक किया। शिव मंदिरों में शिव भक्त की लंबी कतारें देखने को मिली। राहे प्रखंड के प्रसिद्ध बिसना बाबा पहाड़ी मंदिर में सबसे ज्यादा भीड़ रही। दूर-दूर से श्रद्धालु यहां स्थपित तीन शिवलिंग पर जलाभिषेक करने पहुंचे। प्रखंड के शिव टंगरा मंदिर पुरानानगर-महेशपुर में भी श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रही। सोनाहातू प्रखंड के नीलकंठ धाम जामुदाग, काला महादेव सोनाहातू, महादेवबेड़ा पंडाडीह, हरिन और सती घाट के शिव मंदिर में भी श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...