गोड्डा, जुलाई 13 -- गोड्डा, एक प्रतिनिधि। श्रावण मास की पहली सोमवारी को लेकर गोड्डा व आसपास के इलाके में भक्तिमय माहौल है। शहर के शिवपुर स्थित श्रीश्री 1008 बाबा रतनेश्वर नाथ धाम में सोमवार को हजारों की संख्या में श्रद्धालु जलाभिषेक करेंगे। इसके लिए रविवार को ही कांवरियों का जत्था भागलपुर के हनुमान घाट और बरारी घाट से जल लेकर रवाना हो चुका है। करीब 80 किलोमीटर की पैदल यात्रा तय कर कांवरिए सोमवार तड़के 2 बजे से जल अर्पण करना शुरू करेंगे। यूं तो सावन का पूरा महिना ही पावन होता है, लेकिन सावन की सोमवारी का धार्मिक दृष्टिकोण से विशेष महत्व है। श्रद्धालु दिनभर व्रत रखकर शिवजी की पूजा-अर्चना करते हैं। मंदिर परिसर में सुबह से ही दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतार लग जाती है। इस वर्ष सावन के 4 सोमवार हैं। जिसमें पहला सोमवार आज 14 जुलाई, दूसरा ...