सीवान, जुलाई 14 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। भगवान शिव को सबसे ज्यादा प्रिय सावन का महीना है। फिर सावन का महीना शिव भक्तों के लिए भी सबसे खास महीना होता है। हिन्दू धर्म में ऐसी मान्यता है कि सावन के महीने में भगवान शिव की विधि विधान से पूजा करने पर हर मनोकामना पूरी होती है। ऐसे में स्वार्थ सिद्धि प्रीति योग में सावन के पहले सोमवार को लेकर शिवालय सज-धज कर तैयार हो चुके हैं। मंदिर के गर्भगृह व मंदिर परिसर से लेकर मंदिर के प्रवेश द्वार तक को सजाने का कार्य किया गया है। शिवालयों की साफ-सफाई कर भव्य रूप में सजाया गया है। सूर्य की पहली किरण के साथ शिवालयों में जलाभिषेक के लिए शिवभक्तों का सैलाब उमड़ेगा। जलाभिषेक करने आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े, इसके लिए शिवालयों में बैरिकेडिंग की व्यवस्था भी की गई है। शिवालयों प...