दुमका, जुलाई 15 -- जरमुंडी प्रतिनिधि। विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला के चौथा दिन और सावन की पहली सोमवारी पर फौजदारी बाबा के दरबार, बासुकीनाथ धाम में शिवभक्तों का जनशैलाब उमड़ पड़ा। सावन की पहली सोमवारी पर नागेश ज्योतिर्लिंग पर शिवभक्तों की भारी भीड़ बीती मध्यरात्रि से ही उमड़ पड़ी थी। मध्यरात्रि के बाद से ही कावरिया श्रद्धालुओं ने रिंगरोड दर्शनीयाटीकर के रास्ते इंट्री प्वाइंट से शिवगंगा पथ में कतार लगना शुरू कर दिया था। सोमवार को निर्धारित समय पूर्वाह्न करीब 2 बजे, मंदिर के कपाट खुले। इसके पश्चात सरकारी पुरोहित द्वारा सांगोपांग बाबा बासुकीनाथ की विधिविधान से पूजा संपन्न हुई। प्रभात कालीन पूजा संपन्न होने पर करीब 3:15 बजे से कांवरियों ने गंगाजल से पवित्र जलार्पण करना प्रारंभ किया। सावन की पहली सोमवारी पर कांवरियों की कतार रिंगरोड इंट्री प्वाइंट ...