रांची, जुलाई 14 -- पिपरवार, संवाददाता। सावन की पहली सोमवारी के अवसर पर पिपरवार-कोयलांचल क्षेत्र के विभिन्न शिवालयों में आस्था और श्रद्धा का अद्भुत संगम देखने को मिला। विशेष रूप से महिला श्रद्धालुओं की भारी भागीदारी रही। सुबह से ही श्रद्धालु जलाभिषेक के लिए मंदिरों की ओर उमड़ पड़े। बचरा स्थित प्रसिद्ध बाबा सिदेश्वरनाथ शिवालय में भक्तों की लंबी कतारें देखने को मिलीं। पूरा मंदिर परिसर हर-हर महादेव और बोल बम के नारों से गूंजायमान रहा। भोर की पहली किरण के साथ श्रद्धालु गंगाजल, बेलपत्र, धतूरा, भांग, फल-फूल आदि लेकर मंदिर पहुंचे और विधिवत पूजन कर शिवलिंग पर जलाभिषेक किया। महिलाओं ने पूजा-अर्चना कर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की, वहीं पुरुष श्रद्धालु कांवड़ यात्रा के माध्यम से बाबा भोलेनाथ को जल अर्पित करते नजर आए। मंदिर समिति की ओर से श्रद्धा...