रांची, जुलाई 14 -- कांके, प्रतिनिधि। सावन की पहली सोमवारी के अवसर पर कांके स्थित बोड़ेया महादेव मंदिर में हजारों शिवभक्तों ने जलाभिषेक कर भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद लिया। मंदिर को फूलों से भव्य रूप से सजाया गया था। श्रद्धालु भोर से ही गंगाजल, बेलपत्र और भस्म लेकर मंदिर पहुंचने लगे। मंदिर परिसर हर-हर महादेव और बोल बम के जयघोष से गूंज उठा। पुजारी मुकेश मिश्रा द्वारा शिवलिंग का विशेष श्रृंगार और विधिवत पूजन किया गया। श्रद्धालुओं ने पारंपरिक भक्ति भाव से पूजा-अर्चना कर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...