गुमला, जुलाई 14 -- पालकोट, प्रतिनिधि। सावन माह की पहली सोमवारी को लेकर गुमला जिले के पालकोट प्रखंड स्थित ऋषिमुख पर्वत शिखर स्थित मनोकामना शिवलिंग महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। रविवार को झारखंड और उड़ीसा के विभिन्न इलाकों से हजारों की संख्या में कांवरियों का जत्था पालकोट पहुंचा। इनमें सबसे बड़ा जत्था राउरकेला (उड़ीसा), सिमडेगा जिले के बानो और प. सिंहभूम के सोनुवा क्षेत्र से आया। राउरकेला के पम्पापुर आश्रम सेवा समिति के प्रमुख लाला के नेतृत्व में श्रद्धालुओं का दल वेदव्यास संगम से जल भरकर तीन दिनों की कठिन पैदल यात्रा करते हुए पालकोट पहुंचा। महिला,पुरुष,युवा व बच्चों की भारी उपस्थिति के साथ यह जत्था श्रद्धा और भक्ति से ओतप्रोत था। इसके अलावा उड़ीसा के हाथीबड़ी, सिमडेगा, बीरू, बानो, जलडेगा, हाटिंग होडे, लचरागढ़, कोलेबिरा जै...