साहिबगंज, जुलाई 15 -- साहिबगंज/मंडरो/कोटालपोखर/राजमहल। देव मास सावन की पहली सोमवारी को लेकर शिव भक्तों में खासा उत्साह रहा। मौके पर अधिकांश शिव मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालु शिवलिंग का जलाभिषेक कर दर्शन -पूजन करने में जुटे थे। पहली सोमवारी को लेकर शिव मंदिरों को आकर्षक तरीके से फूल व रंगीन रौशनी से सजाया गया था। लोग दोपहर बाद तक मंदिरों में जलाभिषेक- पूजन करने आते रहे। शहर के डाकीनाथ मंदिर, नगर थाना मंदिर, जीआरपी मंदिर, पुलिस लाइन मंदिर, जैप- नौ मंदिर, केलाबाड़ी पोखरिया मंदिर, शास्त्रीनगर, मुक्तेश्वर धाम बिजली घाट, बमकाली शिव मंदिर, साउथ कॉलोनी मंदिर, पुरानी साहिबगंज ठाकुरबाड़ी मंदिर, चानन मंदिर आदि में सोमवारी को अच्छी खासी भीड़ लगी रही। वही स्थानीय विभिन्न गंगा घाटों पर भी सोमवारी को लेकर गंगा स्नान के लिए काफी लोग पहुंचे। गंगा स्नान कर...