मधुबनी, जुलाई 15 -- हरलाखी,एक संवाददाता। पवित्र सावन माह की पहली सोमवारी को भगवान शिव पर जलाभिषेक के लिए प्रखंड क्षेत्र के सभी शिवालयों में भक्तो की भीड़ देखने को मिली। इस दौरान कलना गांव स्थित ऐतिहासिक कल्याणेश्वर महादेव स्थान एवं कमतौल मनोकामनानाथ महादेव स्थान के प्रांगण में हर हर महादेव का जयघोष गूंज रहा था। श्रावणी मेला की पहली सोमवारी को कल्याणेश्वर महादेव स्थान में स्थानीय पुजारी, ग्रामीण व प्रशासन सभी एकजुट होकर दूर दराज से आए शिव भक्तों को सफलता पूर्वक दर्शन कराने में जुटे हुए थे। इतिहास के पन्नों से जुड़ा यह स्थान बाबा परमहंश को लेकर भी दूर दराज के लोगों में आस्था का केन्द्र बना हुआ है। मंदिर के पुजारी कृष्ण कुमार ठाकुर, शम्भुनाथ ठाकुर, जगदीश ठाकुर, हिरा ठाकुर, राजू ठाकुर ने बताया कि विश्व स्तर पर विदेहराज के नाम से प्रसिद्ध राजा ज...