भागलपुर, जुलाई 14 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सावन की पहली सोमवार को लेकर शिवालयों में तैयारी पूरी कर ली गई है। बाबा भोलेनाथ की पूजा-अर्चना के लिए मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। बूढ़ानाथ मंदिर, भूतनाथ मंदिर, आदमपुर स्थित शिवशक्ति मंदिर सहित सभी प्रमुख शिवालयों में भक्तों की सुविधा और सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। मंदिर प्रबंधन समितियों की ओर से मंदिरों को रंग-बिरंगी लाइटों और फूलों से सजाया गया है। मंदिरों में भक्तों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बैरिकेडिंग की व्यवस्था की गई है ताकि जलाभिषेक के दौरान कोई कठिनाई न हो। इसके साथ ही सुरक्षा के दृष्टिकोण से मंदिर परिषर में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं ताकि भीड़ पर नजर रखी जा सके। बूढ़ानाथ मंदिर के पंडित ऋषिकेश झा ने बताया कि सोमवार को बाबा का विशेष शृंगार किया जाएग...