साहिबगंज, जुलाई 13 -- बोरियो, प्रतिनिधि। सावन की पहली सोमवारी कल सोमवार से शुरू हो रही है। एक माह तक चलने वाली सावन महीना पवित्र माह माना जाता है। पहली सोमवार को प्रखंड के शिवालयों को सजाया-संवारा गया है। बोरियो बाजार पुराना शिवालय, मेन रोड स्थित शिवालय, प्ररवंड एवं थाना परिसर में स्थित शिवालय, दनवार पहाड़ पर स्थित शिवालय, चांदनी चौक शिवालय एवं तेलो पंचायत के बोंगा कोचा शिवालयों में श्रद्धालुगण आज जलाभिषेक करेंगे। पहली सोमवारी को बोरियो से सैकडों लोग बरहेट के शिवगादी में जलाभिषेक करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...