पूर्णिया, जुलाई 15 -- बैसा-अमौर, एक संवाददाता। बैसा व अमौर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न शिवालयों सहित अन्य मंदिरों में सोमवार को सावन की पहली सोमवारी को लेकर शिवभक्तों की भीड़ उमड़ी। सुबह से ही शिवभक्तों के मुंह से निकले शिव जयकारों की गूंज से क्षेत्र का माहौल पूरी तरह शिवमय बना रहा। विहिप मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी अमौर के तत्वाधान में शिव भक्तों के लिए शर्बत काउंटर बनाया गया जिसमें कांवर यात्रा को लेकर परमान नदी सहित अन्य नदियों से जलभर के अमौर तीर्थेश्वेर मंदिर पहुंचने वाले तमाम शिवभक्तों को शरबत और नींबू पानी पिलाया गया। सावन माह के पवित्र दिन पहली सोमवारी को लेकर शिविर लगाने का दिशा निर्देश विहित प्रखंड अध्यक्ष अरुण कुमार शर्मा एवं मार्गदर्शक विहिप सह मंत्री सोहन चौधरी, सतसंग प्रमुख संजय राय द्वारा किया गयाद्ध सेवा शिविर का आयोजन और मातृशक्त...