घाटशिला, जुलाई 13 -- बहरागोड़ा।बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के बहुलिया पंचायत अंतर्गत चित्रेस्वर गांव में स्थित हजारों साल पुराना बाबा चित्रेस्वर धाम हजारों वर्ष पुराना है। यह प्राचीन मंदिर त्रिवेणी संगम झारखंड,पश्चिम बंगाल और ओडिशा के शिमावर्ती क्षेत्र होने के कारण तीनों राज्य के लोगों के आस्था का केंद्र है। यह प्राचीन प्रसिद्ध शिव मंदिर पश्चिम बंगाल, झारखंड और ओडिशा राज्य के संगम स्थल बहरागोड़ा से लगभग 13 किलोमीटर दूर स्थित है। इस मंदिर में हजारों सालों से भगवान शिव की पूजा होती आ रही है। सावन महीने में यहां भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है। जिसे नियंत्रित करने के लिए मंदिर समिति को प्रशासन से मदद लेनी पड़ती है। बड़ी संख्या में शिव भक्त शिवलिंग पर जल चढ़ाने चित्रेस्वर मंदिर पहुंचते हैं। चित्रेस्वर शिव मंदिर में पूरे साल भक्तों का आना-जाना लगा रह...