फरीदाबाद, जुलाई 6 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। सावन के पहले सोमवार को लेकर श्रद्धालु से लेकर पुलिस-प्रशासन तैयारियां तेज कर दी हैं। 14 जुलाई को सावन के पहले सोमवार पर नूंह के नल्हड़ की अरावली में स्थित पांडव कालीन प्राचीन शिव मंदिर समेत फरीदाबाद मंडल के तमाम शिवालयों में जलाभिषेक होगी। साथ ही नूंह में बृजमंडल यात्रा भी निकालेगी। लिहाजा पुलिस सुरक्षा व्यवस्था की योजना बनाने में जुटी है। पंडित शंभु नाथ ठाकुर ने बताया कि हिंदू धर्म में सावन मास का विशेष महत्व है। आषाढ़ मास की पूर्णिमा तिथि समाप्त होने के साथ श्रावण मास आरंभ हो जाता है, जिससे भगवान शिव का सबसे प्रिय मास माना जाता है। इस पूरे एक माह भगवान शिव की विधिवत पूजा करने के साथ जलाभिषेक, दुधाभिषेक सहित अन्य धार्मिक कार्य किए जाते हैं। हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल सावन माह का आरंभ...