किशनगंज, जुलाई 14 -- किशनगंज, एक संवाददाता। सावन का पवित्र माह प्रारम्भ हो गया है। इस बीच सावन की पहली सोमवारी को लेकर किशनगंज शहर के सभी शिवालयों में तैयारियों पूरी कर ली गई है। सावन की पहली सोमवारी आज है। पहली सोमवारी को बड़ी संख्या में भक्त बाबा भोलेनाथ की मंदिर में जलाभिषेक व पूजा-अर्चना के लिए पहुंचेंगे। किशनगंज शहर के प्रसिद्ध भूतनाथ गौशाला शिव मंदिर, थिरानी धर्मशाला शिव मंदिर, मनोरंजन क्लब शिव मंदिर शिव शक्ति धाम दुर्गा मंदिर लोहारपट्टी, रमजानपुल शिव मंदिर डे मार्केट शिव मंदिर अस्पताल रोड शीतला मंदिर, श्री विष्णु राधा कृष्ण हनुमान मंदिर धरमगंज रेल गुमटी, रेलवे कॉलोनी हनुमान मंदिर, रेलवे कॉलोनी शिव मंदिर, रेलवे स्टेशन परिसर के समीप मनोकामना शिव मंदिर, रूईधासा स्थित महाकाल मंदिर, लाइन मंदिर, पश्चिम पाली, उत्तर पाली खगड़ा, तेघरिया, मोती...