कोडरमा, जुलाई 14 -- कोडरमा। वरीय संवाददाता। सावन मास की पहली सोमवारी आज जिलेभर में श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाई जाएगी। सुबह से ही शिव मंदिरों में भक्तों का तांता लगना शुरू हो जाएगा। खासकर ध्वजाधारीधाम मंदिर में आज हजारों श्रद्धालुओं के उमड़ने की संभावना है। भक्तों की भीड़ को देखते हुए प्रशासन और मंदिर समिति द्वारा व्यापक तैयारियाँ की गई हैं। कांवरियों का जत्था बाबाधाम के लिए रवाना सावन की पहली सोमवारी पर जिले के विभिन्न हिस्सों से कांवरियों का हुजूम बाबाधाम (बाबा बैद्यनाथधाम) जलाभिषेक के लिए रवाना हो चुका है। कांवरियों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जगह-जगह रुकने व जलपान की व्यवस्था की गई है। बाबाधाम में अरघा सिस्टम के माध्यम से भक्त बाबा को जल अर्पित करेंगे। मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना जिले के सभी प्रमुख शिवालयों में विशेष ...