छपरा, जुलाई 15 -- छपरा, नगर संवाददाता। छपरा में मंगलवार के दिन सुबह में धूप निकलने के बाद दोपहर में बादल छाया रहा। तेज हवा के साथ बारिश हुई। कई दिनों से सुबह से तेज़ धूप के साथ उमस वाली गर्मी से आमजन व्याकुल थे लेकिन बारिश हुई तो मौसम में बदलाव हुआ। उमस कम हुई। वहीं रिमझिम वर्षा बच्चों के लिए आनंदमय साबित हुई। लोग कई दिनों से बारिश होने के इंतजार में थे। हालांकि बारिश हुई तो मौसम में नमी दिखी। भींगते हुए लोग आते जाते रहे। लोगों ने बारिश होते देख खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह सावन की पहली बारिश है जिस से लोगों को गर्मी से राहत महसूस होगी। तेज बारिश के साथ हवा चलती रही व काले बादल घिरते रहे। हालांकि शहर में बारिश हुई तो कुछ जगहों पर पानी लग गया जहां लोगों को आने जाने में अधिक परेशानी हुई। सरकारी बाजार में सब्जी विक्रेताओं की परेशानी हुई। कि...