प्रयागराज, जुलाई 15 -- प्रयागराज, संवाददाता। सावन मास की पंचमी तिथि को मां गंगा ने बड़े हनुमान जी को स्नान करा दिया। बड़े हनुमान मंदिर व बाघंबरी मठ के महंत बलवीर गिरि की अगुवाई में शिष्यों ने रुद्र सूक्त, सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ कर गंगा मैया का स्वागत किया। साथ ही गंगा मैया की जय, हर-हर महादेव व जय श्रीराम, जय-जय हनुमान के उद्घोष के बीच गौरी पूजन भी किया गया। मंदिर परिसर में सुबह दस बजे के करीब गंगा मैया ने प्रवेश किया। मां के आगमन से उल्लासित भक्तों ने डमरू बजाकर और शंखनाद से उनका स्वागत किया। सीढ़ियों से जैसे ही पानी नीचे गर्भगृह में उतरने लगा पूरा परिसर में गंगा मैया की जय के उद्घोष से गूंजने लगा। महंत बलवीर गिरि ने षोडशोपचार से गंगा मैया और हनुमान जी की आरती उतारी। पूजन-अर्चन व आरती के बाद कपाट को बंद कर दिया गया। महंत बलवीर...