भागलपुर, जुलाई 21 -- भागलपुर। सावन की दूसरी सोमवारी के मौके पर शिवालयों और अन्य धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है। बूढ़ानाथ मंदिर, शिवशक्ति मंदिर, भूतनाथ मंदिर सहित अन्य शिवालयों में पर्याप्त संख्या में पुलिस पदाधिकारी और जवानों की प्रतिनियुक्ति की गई है। सादे लिबास में भी पुलिस वालों की तैनाती की गई है। एसएसपी हृदय कांत सुरक्षा को लेकर अपने अधीनस्थ पदाधिकारियों से लगातार संपर्क में हैं और मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...