कोडरमा, जुलाई 22 -- सतगावां। प्रखंड में सावन माह की दूसरी सोमवारी पर शिवभक्ति का विशेष उत्साह देखने को मिला। प्रखंड के विभिन्न शिवालयों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी। हर-हर महादेव और बम-बम भोले के नारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। शिवभक्तों ने भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक कर सुख, शांति और समृद्धि की कामना की। घोमेश्वर धाम शिव मंदिर, महेश्वर नाथ, बाली महादेव, दुखिया महादेव, बासोडीह शिव परिवार, शिव मंदिर खुट्टा सहित कई ग्रामीण क्षेत्रों के शिवालयों में दिनभर जलाभिषेक और पूजा-अर्चना का सिलसिला चलता रहा। स्थानीय पुजारियों ने बताया कि सावन की सोमवारी पर भगवान शिव की विशेष पूजा-अर्चना करने से पुण्यफल प्राप्त होता है और शिवभक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...