जमुई, जुलाई 22 -- अलीगंज । निज संवाददाता पवित्र सावन माह की दूसरी सोमवारी पर भगवान शिव पर जलाभिषेक अर्पण करने के लिए शिवालयों में श्राद्धलुओ की भीड़ उमड़ पड़ी है। प्रखण्ड के विभिन्न गांवों के शिवालयो में सुबह से भक्तजनों का तांता लगा हुआ है। वही कही महिलाएं सोमवारी व्रत कर भगवान भोलेनाथ का उपासना कर रहे है। पूरा क्षेत्र " हर हर महादेव ,ओम नम: शिवाय" के मंत्रोचार के साथ भक्तिमय माहौल से ओत प्रोत है। प्रखण्ड के डिहरी,नोनी, अबगिला,प्रसामा,सोल्हपुर ,धनार ,साँपो, छितिएनी, भलुआना,धनामा, कैयार, पुरसन्डा,मानपुर,अलीगंज ,आदि गांव में मंदिरों को सजाया गया है,वही कई जगहों पर सोमवार व्रत कथा के आयोजन किया जा रहा है। वेदाचार्य अशोक जी महाराज ने बताया कि सावन माह में सोमवारी का बड़ा ही महत्व है, यह दिन भगवान शिव के उपासना का दिन होता है। सावन माह में सोमवार...