मधेपुरा, जुलाई 22 -- ग्वालपाड़ा, निज प्रतिनिधि। सावन की दूसरी सोमवारी पर प्रखंड क्षेत्र में पूजा-अर्चना करने की होड़ लगी रही। जगह-जगह मंदिरों और शिवालयों में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। शिवभक्तों ने आक, धतूरा, बेलपत्र, फूल चढ़ा कर जलाभिषेक किया। प्रखंड मुख्यालय स्थित बोल बम सेवा शिविर में सावन की दूसरी सोमवारी को लेकर विशेष चहल-पहल देखी गयी। महादेवपुर घाट से जल भरकर सिंहेश्वर स्थान जाने वाले शिवभक्तों की सुविधा के लिए शिविर में खासा इंतजाम किया गया था। गर्म पानी, चाय, शरबत, अल्पाहार और दवाइयों की नि:शुल्क व्यवस्था की गई थी। शिविर में भजन-कीर्तन का भी इंतजाम किया गया था। बोल बम के जयकारे से माहौल शिवमय बना रहा। स्थानीय युवकों की सेवा भावना लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। शिवभक्तों की आमदरफ्त को देखते हुए पुलिस प्रशासन रात भर गश्त लगा...