भागलपुर, जुलाई 22 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सावन की दूसरी सोमवारी पर शहर शिवमय हो उठा। सुबह से ही हर-हर महादेव और बोलबम के जयकारों से शिवालय गूंजने लगे। शिव मंदिरों के पट खुलते ही श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लग गईं। हाथों में गंगाजल, दूध, बेलपत्र और पुष्प लिए श्रद्धालुओं ने भगवान शिव का जलाभिषेक व रुद्राभिषेक किया। शहर के बूढ़ानाथ मंदिर, कोतवाली चौक स्थित कूपेश्वर नाथ, साहेबगंज के भूतनाथ मंदिर, आदमपुर के शिव शक्ति मंदिर, गोशाला स्थित गोपेश्वर नाथ मंदिर सहित विभिन्न शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। मंदिरों को रंग-बिरंगी लाइटों और फूलों से भव्य रूप में सजाया गया था। युवक-युवतियों से लेकर महिला-पुरुषों तक सभी ने माथे पर तिलक लगाकर भोलेनाथ के चरणों में श्रद्धा समर्पित की। श्रद्धालुओं ने सोमवारी व्रत रखकर पूजा-अर्चना की। शाम होत...