गोड्डा, जुलाई 21 -- महागामा, एक संवाददाता,सावन माह की दूसरी सोमवारी के पावन अवसर पर महागामा नगर स्थित ऐतिहासिक रामेश्वर नाथ महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। अहले सुबह से ही मंदिर प्रांगण में शिवभक्तों की लंबी कतारें लग गईं। "हर हर महादेव" और "बोल बम" के गगनभेदी नारों से माहौल भक्तिमय हो गया।भक्तों ने गंगाजल, दूध, और बेलपत्र से भगवान भोलेनाथ का अभिषेक कर पूजा-अर्चना की। मंदिर परिसर में भक्ति, श्रद्धा और उत्साह का अद्भुत संगम देखने को मिला। विशेषकर महिलाओं और युवाओं की उपस्थिति अत्यधिक रही।मंदिर समिति और प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं के लिए साफ-सफाई, पेयजल, सुरक्षा और लाइन व्यवस्था सहित सभी जरूरी इंतजाम किए गए थे। मंदिर के पुजारी नंदकिशोर झा ने बताया कि इस वर्ष सावन की सोमवारी पर भक्तों की संख्या अब तक के सभी रिकॉर्ड को प...