बांका, जुलाई 22 -- बेलहर(बांका), निज प्रतिनिधि। सावन मास की दूसरी सोमवारी पर बाबा दरबार जाने वाले कांवरियों की कांवरिया पथ धौरी से जिलेबिया मोड़ तक रेला उमड़ रहा है। सुल्तानगंज से दूसरी सोमवारी पर गंगा जल का कांवर लेकर जलाभिषेक के लिए बाबा के दरबार जाने वाले कांवरिया श्रद्धालुओं का पहला पड़ाव कांवरिया पथ धौरी से जिलेबिया मोड़ तक होता है। जिस कारण धौरी से जिलेबिया मोड़ तक कांवरियों की भारी भीड़ उमड़ती है। शाम से रात होते होते विश्राम के लिए कांवरियों को जगह मिलना मुश्किल हो जाता है। हालाकि देर रात तक कुछ कांवरियों का जत्था आगे भी बढ़ता रहा जाता है। अपने भक्तो के सभी कष्ट हरने वाले और सारी मनोकामना पूर्ण करने वाले बाब भोले नाथ की भक्ति के जुनून में लाखों कांवरिया बोल बम का नारा लगाते हर हर महादेव का नारा लगाते बाबा नगरी की ओर बढ़े चले जाते ...