सासाराम, जुलाई 21 -- बिक्रमगंज, निज संवाददाता। श्रावणी माह की दूसरी सोमवारी को अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न प्रमुख शिव मंदिरों व शिवालयों समेत दुर्गा मंदिरों में पूजा-अर्चना को लेकर अहले सुबह से श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। जो दोपहर बाद तक चलता रहा। अहले सुबह से बाबा कस्तर महादेव मंदिर, बुढ़वा महादेव काराकाट व नोनहर, बाबा बंगलनाथ सूर्यपुरा, प्रचीन शिव मंदिर संझौली, दुर्गा मंदिर बिक्रमगंज, भलुनीधाम दिनारा, काली मंदिर संझौली, आस्कमिनी मंदिर बिक्रमगंज, बाबा भोलेनाथ मंदिर गुजरू सहित अन्य कई मंदिरों व शिवालयों में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर दूसरी सोमवारी को बाबा पर गंगाजल, बिल्वपत्र, शमी पत्र आदि अर्पित कर परिवार की मंगलकामना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...