हजारीबाग, जुलाई 29 -- हजारीबाग हमारे प्रतिनिधि सावन की तीसरी सोमवारी को विशेष संजोग रहने के कारण जिला मुख्यालय से लेकर ग्रामीण इलाकों के शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। सभी शिव मंदिरों में हर हर महादेव के जयकारे गूंजते रहे। शिवभक्त सोमवार को अहले सुबह से शिवालयों में पहुंचने लगे थे। तीसरी सोमवारी को लेकर कई शिव मंदिरों को सजाया गया था। भक्तों की सुविधा के लिए इंतजाम भी किये गए थे। मंदिरों में भीड़ ज्यादा होने के कारण जलाभिषेक को लेकर लोग कतारबद्ध होकर अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए। उनकी बारी आने पर दूध और जला से अभिषेक किया। फिर चंदन अक्षर फूल बेलपत्र भांग, धतूरा और धूप दीप अर्पित किया। फिर भोग लगाया। सोमवारी को लेकर महिलाओं में ज्यादा उत्साह दिखा। महिलाओं ने सोमवारी उपवास कर पूजा अर्चना की। शहर के पंच मंदिर, श्री सत्यनारायण मंद...