चाईबासा, जुलाई 29 -- चाईबासा। सावन की तीसरी सोमवारी पर भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करने के श्रद्धालु की भीड़ उमड़ी रही। श्रद्धालुओं की यह भीड़ शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में स्थित मंदिरों में देखने को मिली। जानकारी के अनुसार, शहरी क्षेत्र स्थित पुलिस लाइन शिव मंदिर, शिव तालाब शिव मंदिर सिद्धेश्वर नाथ मंदिर शहर में स्थित सभी शिव मंदिरों में जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में तो 101 श्रद्धालुओं ने रोरो नदी से कांवर में जल भरकर सुबह-सुबह भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया और पूरे दिन मंदिर में जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। यह स्थिति हर शिव मंदिर में देखने को मिली। पोखरिया बाबा के जलाभिषेक को उमड़े श्रद्धालु वहीं, डोंकासाई शिव मंदिर में सुबह से ही आसपास के गांव के लोगों के साथ-साथ शहर के...