पूर्णिया, जुलाई 29 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। सावन की तीसरी सोमवारी को पूर्णिया में शिवभक्ति का अनुपम दृश्य देखने को मिला। शहर के सभी प्रमुख शिवालयों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह की पहली किरण के साथ ही मंदिरों में "हर हर महादेव" के जयघोष गूंजने लगे और वातावरण पूरी तरह भक्ति रस में सराबोर हो गया। शहर के प्रमुख शिव मंदिर जैसे - लाइन बाजार शिव मंदिर, फारबिसगंज मोड़ स्थित पंचमुखी शिव-हनुमान मंदिर, बाड़ीहाट शिव मंदिर, पुलिस ठाकुबाड़ी शिव मंदिर, पॉलिटेक्निक चौक शिव मंदिर, आस्था मंदिर, प्रभात कॉलोनी स्थित भूतनाथ मंदिर, शिवाजी कॉलोनी शिवालय, मधुबनी दुर्गा मंदिर शिवालय और डीएससी ग्राउंड के पास शिव मंदिर में सुबह से ही लंबी-लंबी कतारें देखी गईं। श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए नागरिक सुरक्षा समिति के सदस्य भी सक्रि...