भागलपुर, जुलाई 29 -- सावन की तीसरी सोमवारी को लेकर गोराडीह और जगदीशपुर प्रखंड क्षेत्र के शिवालयों में जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। जिसमें महिलाओं की संख्या अधिक थी। गोराडीह के नदियामा, जमसी, नवटोलिया, मोहनपुर, मुरहन, खरबा सहित विभिन्न गांवों के मंदिरों में लोगों ने जलाभिषेक किया। इस दौरान महिलाओं ने उपवास रखकर पूजा-अर्चना की। वहीं जगदीशपुर प्रखंड के गोनूधाम, देशरी शिव मंदिर, तगेपुर, बलुआचक, भवानीपुर, चांदपुर मंदिरों में भी काफी संख्या में लोगों ने जलाभिषेक किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...