मधेपुरा, जुलाई 27 -- सिंहेश्वर। निज संवाददाता। सावन की तीसरी सोमवारी पर बाबा सिंहेश्वर नाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की अधिक भीड़ बढ़ने की संभावना को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। रविवार और सोमवार को सिंहेश्वर में विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी है। सुरक्षा तैयारी का शनिवार को डीएम तरनजोत सिंह और एसपी संदीप सिंह ने जायजा लिया और अधिकारियों को कई निर्देश भी दिए। मंदिर परिसर में लगी दुकानों के अलावा यत्र तत्र दुकानें नहीं लगेगी। स्थानीय लोगों ने मंदिर जाने के मुख्य मार्ग में नाग गेट और पूर्वी गेट खोलने की मांग डीएम से की। लेकिन सुरक्षा कारणों का हवाला देकर डीएम ने इससे इंकार कर दिया। डीएम ने दोनों गेट पर दोनों तरफ दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी की तैनाती का निर्देश दिया। डीएम ने कार्यपाल...