रांची, जुलाई 28 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। सावन की तीसरी सोमवारी पर महादानी मंदिर बेड़ो समेत प्रखंड के विभिन्न शिवालयों में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। हर-हर महादेव, ॐ नमः शिवाय और बोल बम के जयघोष के साथ सैकड़ों श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक कर सुख-समृद्धि की कामना की। मंदिर में भोर से श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। वहीं भगवान शिव से अपनी मुरादें मांगते हुए महिलाओं और पुरुषों ने सोमवारी व्रत रखा। मंदिर के पुजारी अशोक पंडा और मेघनाथ गिरि ने व्रतियों से पूजा-अर्चना कराई। वहीं प्रखंड के मुड़हर पहाड़ और जरिया शिव मंदिर में भक्तों की भीड़ लगी रही। श्रद्धालुओं ने मंदिरों में भगवान शिव की जलाभिषेक, दर्शन-पूजन करते हुए बेल पत्र निवेदित किया। इधर, शाम में श्रद्धालुओं द्वारा महादानी मंदिर में महादानी बाबा और जरिया मंदिर में भगवान भोलेनाथ का शृंगार और आराधना की गई।...