गया, जुलाई 28 -- फोटो -हर-हर महादेव के जयघोष से गूंजता रहा संडेश्वरनाथ मंदिर फतेहपुर, एक संवाददाता। फतेहपुर प्रखंड के अतिप्राचीन, ऐतिहासिक व धार्मिक संडेश्वरनाथ धाम मंदिर में पवित्र सावन माह के तीसरी सोमवारी को भगवान भोलेनाथ पर जलाभिषेक के लिए शिवभक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। जलाभिषेक के लिए अहले सुबह से ही शिवभक्तों की भीड़ उमड़ी रही। इस दौरान बोल बम व हरहर महादेव के जयघोष से मंदिर परिसर गुंजायमान रहा। संडेश्वरनाथ धाम मंदिर में भूतल से स्वयं प्रकट भगवान भोलेनाथ के विशाल शिवलिंग पर महिला-पुरूष शिवभक्तों ने दूध और जल चढ़ाया। शिवभक्तों ने फूल-माला, बेलपत्र, चंदन, रोड़ी से भगवान शिव की पूजा-अर्चना कर सुख, शांति और समृद्धि की कामना की। इसके अलावा क्षेत्र के राजकोठी पहाड़ पर स्थित शिव मंदिर, पातालेश्वर शिव मंदिर बदउंआ, मौनी बाबा शिवालय, दक्षिणी शिवालय...